थाना कादरीगेट क्षेत्र के मिशन कम्पाउंड में चोरों ने पास्टर हाउस को निशाना बनाया। सिटी चर्च और रखा चर्च के पास्टर स्टीफन मसीह घर पर मौजूद नहीं थे। वह बाहर गए हुए थे। इसी दौरान गुरुवार शुक्रवार की रात अज्ञात चोर दीवार फांदकर अंदर घुसे और घर की वायरिंग काट ले गए। चोरों ने घर में लगी एमसीबी को भी तोड़ दिया | घर लौटे पास्टर ने देखा कि चोर पूरे मकान की वायरिंग काट