चूरू जिले के बीदासर में अम्बेडकर होस्टल के चौकीदार द्वारा छात्रों से मारपीट करने का मामला सामने आया हैं। आरोप है कि एनजीओ द्वारा लगाए गए चौकीदार भंवरलाल ने छात्रों से रुपए मांगने के साथ ही मारपीट भी की । गुरुवार को पीड़ित छात्र और उनके परिजन चूरू पहुंचे और जिला कलक्टर अभिषेक सुराना को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।