कररिया में अज्ञात चोरों द्वारा 99 बाजार से हजारों रुपए मूल्य का सामान चोरी किया गया,पीड़ित पुण्यदेव साह ने मंगलवार दो बजे पुलिस को जावेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया कि सौमवार रात चोर एस्बेस्टस हटा कर दुकान से कपड़ा,वर्तन व गिफ्ट आइटम चोरी कर ले गए। थानाध्यक्ष प्रत्युष कुमार विक्की ने बताया प्राप्त आवेदन के आधार पर आसपास की सीसीटीवी फुटेज से पहचान की जा।