नगर के महत्वपूर्ण संजय मार्केट में शुक्रवार शनिवार मध्यरात्रि लगभग 2 बजे चोरों ने धावा बोल दिया। सेंधमारी कर छतों के रास्ते दुकानों में घुसे चोर नगद रुपए और सामान पर हाथ साफ कर गए हैं। इन वरदातों को चोरों ने बड़े ही इत्मीनान से अंजाम दिया है।बीती रात्रि चोरों ने संजय बाजार के 4 दुकानों में सेंधमारी कर लाखों का सामान और नगद रकम पर हाथ साफ कर दिया।