जानकारी के अनुसार नुआंव में आयोजित रामलीला में सोमवार की शाम सीता हरण देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही सीता हरण को देखने के लिए प्रखंड के विभिन्न गांव के लोग पहुंचे रहे। जहां सैकड़ो लोगों की भीड़ रही लोगों ने बताया रामलीला में राम और सीता की मर्यादा की लीला काफी प्रेरणादायक रहघ लोग अपने जीवन में उनकी लीला को उतरते हैं तो जीवन सरल हो जाएगा।