भोपतपुर बझिया कला से पुलिस बोलेरो पर लदा 200 लीटर चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गुरुवार चार बजे गिरफ्तार किया हैं। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर बझिया कला का सन्तोष कुमार है। साथ बरामद शराब के साथ बोलेरो जब्त कर ली है। उसके खिलाफ उत्पाद अधनियम के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसके अन्य साथियों के बारे में गहन पूछताछ कर रही हैम