रविवार देर रात दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुकुल फ्लाईओवर के पास सड़क दुर्घटना में CMO डॉ आर के सिंह बाल बाल बच गए। यहां दिल्ली नंबर की एक तेज रफ्तार कार ने CMO की कार को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में CMO को भी चोटें आई हैं। वहीं मौके और पहुंची ज्वालापुर पुलिस ने दिल्ली नंबर की कार को का के में लेकर सीज कर दिया है। घटना रविवार रात 11 बजे करीब की है।