चित्तौड़गढ़ में साढ़े तीन माह की मासूम से दुष्कर्म के मामले ने शहर को दहला दिया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर मामला हाई प्रोफाइल क्राइम मॉनिटरिंग यूनिट (HCMU) को सौंपा है। घटना 7 सितंबर की देर रात हुई, जब मां छत पर सो रही थी। आरोप है कि पिता ने मासूम के साथ दरिंदगी की। रोने की आवाज सुनकर मां नीचे आई तो बच्ची खून से लथपथ मिली।