सुपर कॉलोनी में एक युवक ने ओमान से व्हाट्सएप पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया है। खुर्जा निवासी महिला सुल्ताना का निकाह वर्ष 2023 में सुपर कॉलोनी निवासी शारिक के साथ हुआ था। निकाह के चार दिन बाद शरीक ओमान चला गया। ओमान जाने के बाद शारिक ने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर तीन तलाक भेज दिया।