यूपी के सोनभद्र जिले में रविवार रात 9:58 से चंद्र ग्रहण लगेगा यह ग्रहण रविवार सोमवार की रात 1:26 तक रहेगा 3 घंटे 28 मिनट के इस चंद्र ग्रहण के 9 घंटे पहले से यानी रविवार दोपहर 1:26 से सूतक काल शुरू हो गया है यह चंद्र ग्रहण उत्तर प्रदेश राज्य भारत सहित अन्य देशों में दिखाई देगा चर्चा है कि चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा पूरी तरह से लाल दिखाई देंगे इस लिए इस चंद्