मेवाड़ विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग ने वर्षा जल संचयन अभियान आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और समाज को जल प्रबंधन के स्थायी उपायों के प्रति जागरूक करना था। असिस्टेंट प्रोफेसर पारस कुमार और लोकेश सोनी के मार्गदर्शन तथा विभागाध्यक्ष डॉ. भावेश जोशी के सहयोग से छात्रों ने रेनवाटर हार्वेस्टिंग तकनीक को समझा।