दतिया जिले के गोराघाट में एक पत्रकार को वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। दबंगों द्वारा पत्रकार के साथ की बेरहमी से मारपीट और जान से मारने की धमकी। सोमवार सुबह 08 बजे पत्रकार सुरेश बघेल ने बताया कि रविवार को सजीवन रावत और जंडेल रावत जमीन की नाप कर खड़ी फसल में दवा छिड़क रहे थे। तभी मेरे पिता किशोरी बघेल ने रोका और कहा यह मेरी जमीन है इसमें दवा क्यों छिड़क रहे हो।