आमतौर पर दो पैर वाले पक्षियों के बारे में ही सुना होगा लेकिन शुक्रवार को 6 बजे तक बबलिया झील निवासी रतिराम नरेती के यहां के मुर्गी के चूजे की चर्चा रही। किसान रतिराम नरेती के घर में चार पैर के मुर्गी के चूजा को देखने लोगों की भीड़ रही। रति राम कृषक है जो अतिरिक्त आय के लिए घर में मुर्गी पालन करता है। उसकी देशी मुर्गी ने जब अंडे थोड़े तो चार पैर का चूजा निकला