गर्मी के दिनो में मवेशियों की प्यास बूझ सके इसके लिए समाजसेवी लोगों को निशुल्क कुंड का वितरण कर रहे हैं। रविवार को शाम पांच बजे भी कुछ लोगों को कुंड वितरित किए गए। माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के बम्हनी बंजर नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौरसिया अपनी दुकान से नि:शुल्क कुंड का वितरण कर रहे हैं। लोगों से अपील कर रहे हैं कि अपने घर व दुकान के सामने कुंड रखें।