नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 पाकिस्तानी आतंकीयों पर 50 हजार रुपए ईनाम की घोषणा किया गया हैं। नजर आने या जानकारी होने पर नजदीकी थाना या डायल-112 कर सूचना दें। पूर्वी चंपारण मोतिहारी पुलिस अधीक्षक के मोबाइल 9031827100 या 9431822988 पर व्हाट्सअप या कॉल के मध्यम से सूचना दें। जानकारी पुलिस अधीक्षक के द्वारा गुरुवार दोपहर करीब 01:58 बजे दिया