श्रगंगानगर के H ब्लॉक में विदेश भेजने के नाम पर युवती के साथ ठगी का मामला सामने आया है।इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा में दर्ज किया है। कोतवाली थाना प्रभारी ने मंगलवार को शाम 5:00 बजे जानकारी देते हुए बताएं कि h ब्लॉक में स्थित ऑक्सफोर्ड के मालिक श्रुति सिडाना खुशी विकास योगेश के द्वारा एक युवती को विदेश भेजने के नाम पर उससे पैसे ले लिये।