जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2,000 रुपये के इनामी व वांछित अपराधी गजेंद्र चौधरी को गिरफ़्तार किया गया। आरोपी पर अपने साथी दिलीप नाथ के साथ मिलकर एक पीड़ित को जमीन एग्रीमेंट के नाम पर 35.50 लाख रुपये की ठगी कर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज था। पुलिस टीम ने आरोपी को नीमच (मध्यप्रदेश) से दबोचा।