मऊ के औझर निवासी वृद्ध महिला इंतलेश पत्नी राम सवारे ने व्यक्ति प्रमोद शुक्ला पर उसकी जमीन में जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। और आज सोमवार की दोपहर 12:00 मामले की शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंची है। पीड़िता ने बताया कि उसने मामले की शिकायत चौकी सीतापुर और कोतवाली कर्वी में की थी पर पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई, जिससे वह डीएम कार्यालय पहुंची है।