पिछले दिनों औद्यौगिक थाना क्षेत्र के दहीवर गांव में पास्ता खाने से हुई मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।महज 15 कट्ठा जमीन के लालच में चचेरे भाई ने पूरे परिवार को मौत के मुंह में धकेल दिया। एक हफ्ते पहले घर में बने पास्ता में जहर मिलाकर परोसा गया, जिसे खाने से 7 लोग बीमार पड़ गए थे। चंदन कुशवाहा को गुनहगार मानते हुए 3 दिन पहले गिरफ्तार किया गया।