शिवपुरी शहर के सईसपुरा मीट मार्केट में रहने वाले राशिद कुरैशी के परिवार के साथ सायबर ठगी का मामला सामने आया है। सऊदी अरब में नौकरी कर रहे राशिद कुरैशी ने हाल ही में अपने घर खर्च के लिए 66,500 रुपये भारत भेजे थे, लेकिन कुछ ही दिनों बाद किसी अज्ञात सायबर ठग ने उनके बैंक खाते से 82,590 की रकम निकाल ली।