तुगल क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बगलामुखी मंदिर सेहली में वार्षिक जाग का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मंदिर के पुजारी अमरजीत शर्मा के अनुसार, रात 12 बजे माता की विशेष पूजा-अर्चना के साथ जाग का आयोजन शुरू हुआ।कार्यक्रम में अग्नि भजन मंडली साईंग्लू, नन्दलाल भजन मंडली और शर्मा भजन मंडली सेहली ने भजनों की प्रस्तुति दी।