मीरगंज थाना क्षेत्र के तरउचक के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। मंगलवार की शाम करीब 4:13 बजे जानकारी देते हुए बताया कि एक मोटरसाइकिल से 108 लीटर बंटी-बबली देशी शराब बरामद की। हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से बरामद शराब और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।