राष्ट्रीय व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर श्रीगंगानगर न्यायक्षेत्र में शनिवार को सुबह 11:00 जिला मुख्यालय पर श्री संजीव मागो, जिला एवं सेशन न्यायाधीश, श्रीगंगानगर की अध्यक्षता में वृहत स्तर पर वर्ष 2025 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ आज सुबह 9.55 पर (एडीआर सेन्टर) में द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।