जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंची प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने एक बैठक के दौरान कन्नौज से हरदोई जाने वाली सड़क पर बने गड्ढों को लेकर दिया बयान,कहा कि देखिए कही जगह हम लोगों ने सही करवाने का काम किया है,आप देख रहे होगे,पहले से तुलनात्मक रूप से देखे तो हम लोगों ने सड़कों पर बहुत काम किया, पुलों पर बहुत काम किया, लेकिन फिर भी है कि कही पर अभी वो कहे कि 100%।