साईबर धोखाधड़ी करनेवाले 2 मास्टरमाईंड को बक्सर पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है। इसके साथ हीं ठगी की गई 4.90 लाख रूपए बरामद किया है। साईबर डीएसपी अविनाश कुमार कश्यप ने बताया कि 26 जुलाई को वादी युसूफ अंसारी ने लिखित आवेदन दिया था। आधार व सिम कार्ड ब्लाॅक कर खाते से 5,48,887 / रू0 का फ्रॉड किया गया था।