टहरौली क्षेत्र के बंगरा बंगरी में शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन देवी माता की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विधि विधान पूर्वक आज शुक्रवार को समय शाम के 6 बजे समस्त ग्रामवासी अपने अपने घर से जल पात्र लेकर आए | सभी ने रखे हुए हजारे में जय माता दी बोल कर जल डाला गया | हजारा भरने के बाद मंदिर कमेटी के सदस्यों ने कहा कि कल दिव्य मूर्ति का ग्राम में भ्रमण कराया जाएगा |