मंगलवार दोपहर नेपानगर निवासी प्रदीप उस वक्त ज़िंदगी व मौत के बीच झूल गया जब दूध लेने निकले युवक को लौटते समय रास्ते में एक जहरीले सांप ने काट लिया।घटना दोपहर करीब 1बजे की है, जब प्रदीप दूध लेकर घर लौट रहा था।इसी दौरान एक सांप ने अचानक उसके पैर में लपेटकर काट लिया। झटका देने पर सांप भाग निकला,लेकिन प्रदीप घर पहुंचते ही घबराते हुए बोला,मम्मी,मुझे सांप काट लिया