बड़हलगंज के फोरलेन बाईपास पुल के नीचे बुधवार को एक घड़ियाल मिला। स्थानीय लोगों ने घड़ियाल को पकड़ा और बाद में उसे सरयू नदी में छोड़ दिया। माना जा रहा है कि यह घड़ियाल बाढ़ के दौरान बहकर पुल के किनारे आ गया था। स्थानीय निवासियों का कहना है कि घड़ियाल को वापस नदी में छोड़ने से स्नान करना असुरक्षित हो गया है।