आपदा प्रबंधन समिति की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में नया समहरणालय भवन में संपन्न हुई। उपायुक्त ने सर्पदंश की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और बताया कि सर्पदंश से मृत्यु होने पर आश्रितों को ₹4 लाख की मुआवजा राशि प्रदान की जाती है। इसकी जानकारी आम नागरिकों तक पहुँचाने हेतु सभी अधिकारियों को व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।