बेतिया से खबर है जहां व्यवहार न्यायालय बेतिया में आज 13सितंबर शनिवार करीब 10बजे आयोजित नेशनल लोक अदालत में कुल 3124 मामलों का निपटारा किया गया। इसकी जानकारी आज 13 सितंबर करीब 5बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इनमें आपराधिक 629, रेलवे समरी ट्रायल के 1037 और विभिन्न बैंकों से जुड़े 1394 मामले शामिल रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार