बरही मैहर मार्ग स्थित महानदी पुल तीन से बंद होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का समना करना पड रहा है। ग्रामीण जनता की महानदी पुल बंद होने से कई गांवों को संपर्क टूट गया है। महानदी पुल बंद होने से राहगीर वाहन चालक रोजाना परेशान हो रहे हैं लेकिन महानदी पुल को मरम्मत करा कर चालू कराने में शासन प्रशासन नाकाम है।