बबीना क्षेत्र में पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के कारण पहुंज नदी में उफान पर है। इससे बैदौरा और अमरपुर गांवों का आपसी संपर्क टूट गया है। अमरपुर के दूध व्यवसायी दूधिया प्रतिपाल यादव को बैदौरा से दूध नहीं ला पाने के कारण आर्थिक नुकसान हुआ है। नदी में थोड़ी सी बारिश से ही रिपटे पर पानी आ जाता है। ग्रामीणों को मजबूरन जोखिम उठाकर नदी पार करनी पड़ती है।