सायला उपखंड क्षेत्र के मेंगलवा गांव में एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, हविया देवी पत्नी कमाराम मेघवाल ने रहवासी कमरे में एंगल से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि हविया देवी ने करीब एक वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। घटना की सूचना मिलने पर सायला थाना पुलिस व जीवाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।