गुना में नेशनल हाईवे 46 के गुना बाईपास पर 22 अगस्त शाम को राजस्थान की तरफ से आ रहा प्याज से भरा ट्रक शांति ढाबा के सामने पलट गया। दोनों तरफ वाहनों की कतारे लग गई। 4 घंटे तक हाइवे जाम रहा। वाहनों की संख्या बढ़ने पर शहर के बीचों बीच से एबी रोड से हाईवे के ट्रैफिक को निकाला गया। मौके पर गुना पुलिस ने क्रेन से ट्रक को सीधा कराया। 4 घंटे में ट्रैफिक चालू हुआ।