खरसावां के रिडींग स्थित पाउड़ी पीठ पर गुरुवार दोपहर लगभग चार बजे वार्षिक जंताल पूजा का आयोजन किया गया. जंताल पूजा की शुरुआत पूजारी हरिहर प्रसाद सिंहदेव ने मां पाउड़ी की पूजा अर्चना की. जंताल पूजा में माता को प्रशन्न करने के लिये बकरा व भेड़ा की पूजन किया गया. मौके पर श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मन्नत मांगी और कई श्रद्धालुओं ने मन्नत पूरी होने पर चढ़ावा