टबरा गांव के अमित ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई के साथ कार में इसमाईलाबाद आया था। तभी दो मोटरसाइकिलों पर 6 युवक गफलत से वाहन दौड़ाते आए। जब इन्हें टोका तो युवक झड़प पर उतर आए। इनमें शामिल 2 युवकों ने चाकू से हमला बोल दिया। आरोपी लखा सिंह व सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया है।