आबकारी विभाग ने विभिन्न स्थानो से कच्ची शराब जब्त करते हुए महुआ लाहन नष्ट कराया है। शनिवार को चार बजे तक मुर्गाटोला और जामगांव में दबिश दी गई। ग्राम मुर्गाटोला में नहर के किनारे संचालित मदिरा निर्माण के अड्डों से 65 लीटर कच्ची मदिरा और 140 डिब्बों में भरा लाहन जब्त किया गया। वहीं जामगांव के निकट भीमकुंड में भी आबकारी विभाग ने कच्ची शराब और लाहन जब्त की है।