छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री सह अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत का झारखंड दौरा के क्रम में ज़ोलो स्कूल के बगल में(आम बगीचा) ग्रामीणों ने दिनेश लकड़ा की अगुवाई में भव्य स्वागत किया। वंही ग्रामीणों की आम सभा में शामिल हुए।लोगो को संबोधन करते कहा आदिवासी अपनी रीति रिवाज परंपरा ढोल नगाड़ा बजाना नाचना,गाना नही छोड़े।