कनीना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव चेलावास के खेतों में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। टीम ने बताए गए स्थान पर रेड की। जहां एक युवक बैठा था। नाम पता पूछा तो उसने मनीष बताया। आरोपी के पास शराब की दो पेटियां खुली रखीं मिली। जांच करने पर एक पेटी में 12 बोतल अंग्रेजी शराब और दूसरी पेटी में 6 बोतल देसी शराब मिली।