बरेली के नॉवल्टी चौराहे पर आज दोपहर अचानक भारी जाम लग गया। चारों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आमजन परेशान हो उठे। इस दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत तब हुई जब एक एंबुलेंस जाम में फंस गई और काफी देर तक वहीं खड़ी रही। मौके पर मौजूद पीआरडी के जवान लगातार मशक्कत करते रहे और ड्राइवरों को समझाकर वाहनों को हटवाने की कोशिश करते रहे।