मंडी धर्मपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ताहालत पर अब लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच का निर्माण कर रही कंपनी द्वारा बेतरतीब ढंग से सड़क कटाई की गई है।इस वजह से राजमार्ग जगह-जगह बंद हो गया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस मार्ग की हालत इतनी खराब हो गई है कि यहां से पैदल चलना भी खतरनाक हो गया है।