छपरौली पुलिस ने रविवार शाम करीब 5:45 बजे प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि नांगल निवासी संजय ने 17 जुलाई को तहरीर दी कि अज्ञात आरोपी ने उसकी दुकान से 2 बाल काटने की ट्रिमर मशीन, 2 कैंची व 10 पैकेट ब्लेड चोरी कर लिए। थाना पुलिस ने मामले में कुर्डी निवासी एक आरोपी मोनू पुत्र अशोक कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से चोरी किया सभी सामान बरामद कर लिया।