विगत दिनों नगर मे स्थानीय नागरिक के यहां गड़ा धन मिलने की सूचना मिली थी,मजदूरों की आपसी लड़ाई में उक्त बात उजागर हो गई,वही उक्त मामले में छपी खबर के बाद तूल पकड़ लिया,पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश कोठारी व थाना प्रभारी का वर्जन प्रकाशित किया था,जिस पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताते हुए एसपी से उक्त मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की,एसपी ने SDOP से मांगा स्पष्टकरण।