अटरू पुलिस ने सरकारी स्कुल के पोषाहार के गैहु चांवल चोरी करने वाला आरोपी गिरफतार किया है।जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक अण्डाशु ने बताया कि 1 जुलाई को फरियादी विक्रमसिंह ने उपस्थित थाना होकर तहरीरी रिपोर्ट पेश की थी कि महात्मा गाँधी राजकीय विधालय अटरु नवीन में प्रातः ग्रीष्मावकास के बाद विधालय आये तो पोषाहार स्टोर कक्ष का ताला टुटा हुआ पाया गया।जिसपर रिपोर्ट की।