आज रविवार की दोपहर 3 बजे सायबर पुलिस जांजगीर ने एक हैरान कर देने वाला मामला सुलझाया है। 21 वर्षीय युवक कौशल श्रीवास ने पिता का कर्ज चुकाने के लिए खुद की मौत की झूठी कहानी रच डाली। युवक का 40 लाख रुपए का जीवन बीमा था। 19 अगस्त को उसने शिवनाथ नदी पुल पर बाइक और मोबाइल छोड़ दिया, जिससे लगा कि वह नदी में कूद गया है। इस पर SDRF की टीम 4 दिन तक नदी में उसकी तलाश।