उत्तर प्रदेश में जनसुनवाई पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में घाटमपुर सर्किल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।सर्किल के चार थाने - सजेती,रेउना,बिधनू और साढ़ ने 100 में 100 अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने सोमवार रात 11बजे बताया अगस्त माह में पोर्टल पर आई शिकायतों के निस्तारण के आधार पर रैंकिंग मिली है।