स्वस्थ नारी सशक्त भारत' स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के अंतर्गतआज दिनांक 27 सितंबर को जनपद में 197 बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में कुल 21466 लाभारथियों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लिया। उक्त शिविरों में हाइपरटेंशन के 9032, मधुमेह के 9077, सर्वाइकल कैंसर के 71, ब्रेस्ट कैंसर के 2531 तथा ओरल कैंसर के 5887