कानपुर मे युग दधीचि देहदान संस्थान लगातार पिछले 15 वर्षों से अजन्मी बच्चियों के तर्पण और देहदान का कार्य कर रहे हैंइस कार्य में शहर की प्रतिष्ठित महिलाओ को जोड़ा गया, जोकि की सरसैया घाट में हर साल करती हैं पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम संयोजक मे बुधवार 2 बजे बताया कि हर साल की तरह इस बार 14 सितंबर को अजन्मी बच्चियों के तर्पण और पिंड दान किया जाता है