आज बुधवार को 1:23 के आसपास से जानकारी देते हुए DSP चौपाल सुशांत शर्मा ने कहा। कल खबर मिली थी शालवी नदी में एक शव बरामद हुआ था। हालांकि इस शव को पुलिस ने रिकवर कर दिया है। वहीं पुलिस पूरी जांच करेंगी कि यह घटना किस तरह हुई है। वहीं थाना कुपवी में भी अधिनियम 8 के तहत और एक मामला दर्ज हुआ है। जिसको लेकर पुलिस कर रही है छानबीन।