*यातायात पुलिस ने दिल्ली से चोरी हुए ट्रक को लावारिश हालात में बरामद करके किया सराहनीय कार्य।आज दिनांक 03.09.2025 को पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ राजेश मोहन IPS के निर्देशन में कार्य करते हुए यातायात निरीक्षक मनोज कुमार को अपने ड्यूटी पर तैनात थे कि उन्हे सिही चौक के पास एक ट्रक नंबर लावारिस हालत में खड़ा दिखाई दिया।